Mauganj

Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाला है। हनुमना में आयुष्मान मेला

Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाला है। हनुमना में आयुष्मान मेला

कलेक्टर मऊगंज श्री अजय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हनुमना में 13 सितम्बर को विशाल आयुष्मान स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जायेगा। मेले में श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय के मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, शिशु रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग, मानसिक रोग, अस्थि रोग, नाक कान गला रोग, दंत रोग विशेषज्ञ स्वास्थ्य मेले में ग्रामीण जनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज करेगें।

पूरी खबर नीचे है,,,

IMG 20230908 WA0065 1
लाडली बहना योजना की इन बहनों पर होगी कार्रवाई वापस करने होंगे 4000 रुपए
IMG 20230908 WA0026
लाडली बहना योजना की इन बहनों पर होगी कार्रवाई वापस करने होंगे 4000 रुपए
20230907 203025
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना को लेकर की ये घोषणा, योजना की राशि आगे होगी 10      

अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह ने शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, जन अभियान परिषद, आयुष चिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर आयुष्मान मेला में आवश्यक सहयोग देने के निर्देश दिये गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मिश्रा ने बताया कि गंभीर रोगियों की पहचान कर संजय गॉधी अस्पताल में इलाज कराया जायेगा। स्वास्थ्य मेला में आयुष्मान कार्ड भी बनाया जायेगा। इस कार्ड से मरीज देश के किसी भी शासकीय या प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख तक का एक वर्ष मंे इलाज करा सकते है। मेले में नागरिकों का आभा आईडी भी बनाया जावेगा। ग्रामीण समग्र आईडी व आधार कार्ड लेकर मेला में आयें। आयुष्मान मेला के लिए डॉ. के. बी. गौतम को नोडल अधिकारी व बीएमओ हनुमना डॉ. नागेन्द्र मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। मेले में समस्त बच्चों की जॉच, 30 वर्ष से अधिक उम्र के पुरूष महिलाओं का ब्लड प्रेसर व डायबिटीज, थायराइड, हीमोग्लोबिन व खून पेशाब की जॉच, एक्स-रे, खखार की जॉच की जावेगी। सोनोग्राफी के लिये रोगियों को रीवा लाया जायेगा। मोतियाबिन्द के रोगियों को संजय गॉधी अस्पताल में लेंस लगाया जावेगा। सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा। डॉ. बीएल मिश्रा ने शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, ट्राइवल विभाग, पंचायत विभाग, व सीएमओ नगर पंचायत समस्त जन प्रतिनिधि समस्त समाज सेवी से कहा है कि हनुमना में 13 सितम्बर को अधिक से अधिक लोग मेले में आकर अपना उपचार कराये।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button