Mauganj News: मऊगंज जिले का होनहार युवा, प्रतिभा इतनी कि प्रशासन ने बढ़ाया मनोबल

Mauganj News: मऊगंज जिले का होनहार युवा, प्रतिभा इतनी कि प्रशासन ने बढ़ाया मनोबल 

मध्य प्रदेश का 53वा जिला बना मऊगंज अपनी प्रतिभाओं को निखार रहा, मऊगंज की छुपी प्रतिभाएं अब धीरे-धीरे उभर रही हैं, मऊगंज जिला में एक ऐसा युवा है जिसमें प्रतिभाओं को लेकर आशाएं हैं। वह अपने सपने को पूरा करना चाहता है वह एक आईएएस अधिकारी बन पूरे जिले और परिवार का नाम रोशन करना चाहता है, इस युवा के सपने को पूरा करने के लिए मऊगंज प्रशासन भी आगे आ रहा, हम बात कर रहे कृष्ण कुमार केवट कि जो दिव्यांग है, अपने पैरो से लिखता पढ़ता है, जिसकी प्रतिभा देख मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव भी दंग रह गए, और हर संभव मदद के लिए आगे आए , लैपटॉप और किताबें दिव्यांग के घर पहुंचाए,

पूरी खबर नीचे है,,,

सीएम शिवराज का वायरल हुआ वीडियो,पत्नी साधना सिंह हुई हैरान, देखें वीडियो
मऊगंज कलेक्टर ने लागू कि धारा 144 जानिए ऐसा क्यों

मऊगंज का होनहार युवा है कृष्ण कुमार केवट

मऊगंज के होनहार युवाओं में सम्मिलित कृष्ण कुमार केवट दिव्यांग होने के बावजूद भी अपने सपनों को लेकर दौड़ रहा है, वह निरंतर अपनी पढ़ाई में मगन है, कृष्ण कुमार की लगन देख मऊगंज कलेक्टर भी सहायता करने के लिए आगे आ गए और हर संभव सहायता करने के लिए वचनबद्ध हुऐ, कृष्ण कुमार केवट एक आईएएस अधिकारी बनना चाहता है, उसके दोनों हाथ नहीं है वह पैर से लिखना और पड़ता है, 12वी में कृष्ण कुमार केवट ने 82% अंक हासिल किए, वह स्नातक, पीजीडीसीए कर चुके है, प्रतिभाएं देखते हुए मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा तुम्हारा सपना जरूर पूरा होगा, 

प्रतीभा इतनी प्रशासन ने बढ़ाया मनोबल 

इस मेधावी छात्र की प्रतिभा को देख मऊगंज के कलेक्टर ने कहा कि वह अपने कार्यालय में कंप्यूटर का कार्य भी देंगे। घर में पढ़ने के लिए किताबों की व्यवस्थाएं करेंगे, दिव्यांग को कलेक्टर ने मोबाइल देने का वादा किया था। कहा कि आगे आने वाले दिनों में उसकी पूरी तरह से मदद करेंगे, वहीं छोटे भाई को पढ़ने के लिए भोपाल में भी व्यवस्थाएं करेंगे, परिवार के लोगों को रोजगार देने का प्रयास करेंगे ,

Exit mobile version