Mauganj Accident News: रीवा से बनारस जाने वाले हाईवे क्रमांक 135 मे ठंड बढने के साथ ही दुर्घटनाओं का दौर एकबार पुन:शुरू हो गया है,ताजा मामला मऊगंज जिले के खटखरी गाव के पास हाईवे से सामने आया है, जहां हाईवे किनारे खड़े ट्रक से तेज रफ्तार कार टकरा गई और घटनास्थल पर ही एक युवक की जहां मौत हुई है वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं,घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है,घटना बीती देर रात का है,बताया जाता है की कार क्रमांक MP20 CM 4089 मे सबार चार युवक बनारस की ओर से जबलपुर की तरफ जा रहे थे,
जैसे ही शाहपुर थाना क्षेत्र के खटखरी हाईवे मे कार पहुची तो सड़क किनारे काल बनकर खड़े ट्रक से कार टकरा गई,कार मे सवार योगेश शिंदे पुत्र श्रवण शिंदे उम्र 22 वर्ष निवासी मनिगांव रांझी जबलपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया,वही पीएम के लिए सब भी मर्चुली में रखवा दिया है,
पूरी खबर नीचे है…
Gold And Silver price MP: सोने – चांदी के दामों में आई तेजी, 88 दिन का रिकॉर्ड चांदी ने तोड़ा
हादसे का शिकार हुई कार की काच मे एक पोस्टर चिपका है जिसमें लेख है कि”निर्वाचन अति आवश्यक उपयुक्त नगर निगम जबलपुर”रीवा से बनारस जाने वाले हाईवे मे बिना पार्किंग के संचालित ढाबों की वजह से ट्रक सड़क किनारे खड़े होते हैं,ठंड के समय घने कोहरे की वजह से सामने से आ रहे बाहन चालकों को ट्रक दूर से दिखाई नहीं देता जिससे दुर्घटनाएं ज्यादा घटती है, इस हाईवे मे हर वर्ष दो दर्जन से ज्यादा मौते सड़क किनारे खड़े ट्रकों की वजह से होती हैं,समय पर जिम्मेदारों द्वारा भी इस तरह की घटनाओं को रोकने की कोई उपाय नहीं की जाती,जिससे घटना के बाद लाइन ऑर्डर की स्थिति अक्सर निर्मित होती है,