MP News:मऊगंज में बीजेपी प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस बरकरार, अब इस दिन जारी करेगी बीजेपी दूसरी सूची
MP assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का यह आखरी साल चल रहा है। इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। पार्टियों में टिकट की दावेदारी जारी है। जहां उम्मीदवार दिल्ली – भोपाल एक कर चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अपने 39 उम्मीदवारों की प्रथम सूची करीब दो हफ्ते पहले ही जारी कर चुकी है, बीजेपी के बाद आम आदमी पार्टी ने भी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपने 10- 10 उम्मीदवारों को उतार दिया है, ऐसे में मऊगंज में भारतीय जनता पार्टी के दो प्रत्याशियों के बीच टिकट कि दावेदारी जारी है, ऐसे में मऊगंज में प्रत्याशियों को लेकर सस्पेंस बरकरार है, मऊगंज में फिलहाल बीजेपी का दबदबा बना हुआ है, कांग्रेस को बीजेपी ने यहां हराकर अपना दबदबा बनाया है,
पूरी खबर नीचे है,,,
मऊगंज में बीजेपी प्रत्याशियों को लेकर सस्पेंस
मऊगंज विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी से किसी स्थानीय नेता की मांग लगातार की जा रही है। हालांकि पार्टी के समर्थक अपने इसी उम्मीदवार के साथ जाना चाहते है, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मऊगंज विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी से स्थानीय नेता की मांग की जा रही है और यह कहा जा रहा है। कि अगर स्थानीय नेता भाजपा यहां नहीं उतारती तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा, ऐसे में टिकट को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ है। भारतीय जनता पार्टी इस विधानसभा क्षेत्र में टिकट का ऐलान आखिरी सूची तक में कर सकती है, पर यह कह पाना बड़ा ही मुश्किल है। कि भारतीय जनता पार्टी मऊगंज विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय नेता को मौका देगी या फिर वर्तमान पर ही भरोसा जताएगी,
बीजेपी अब जारी करने वाली है दूसरी सूची
अपने 39 प्रत्याशियों की प्रथम सूची जारी करने के बाद भारतीय जनता पार्टी लगातार टिकटों पर मंथन कर रही है टिकट उन्हीं को देगी जो युवा और लोकप्रिय नेता होंगे, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को टक्कर देने के लिए अपने 64 प्रत्याशियों की दूसरी सूची 15 सितंबर के बाद किसी भी दिन जारी कर सकती है, विंध्य क्षेत्र समेत मऊगंज विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी अपनी आखिरी सूची में स्थान दे सकती है। क्योंकि पार्टी पहले उस क्षेत्र में अपने प्रत्याशी उतार रही है। जहां वह बेहद कमजोर थी या हारती नजर आ रही थी,