MP assembly Elections Candidate ‘ AAP ‘: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने जा रहा है जिसमें अब पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी है। बीजेपी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपने 10- 10 प्रत्याशियों का ऐलान किया है।
जिसमें रीवा जिले कि सिरमौर विधानसभा और सीधी जिले की चुरहट विधानसभा के प्रत्याशी की घोषणा हुई है, बीजेपी के पूर्व सांसद रहे गोविंद मिश्रा के बेटे अनेद्र गोविंद मिश्रा “रज्जन “को सीधी जिले की चुरहट विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया, जबकि रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा से पूर्व मंत्री स्वर्गीय सीता प्रसाद शर्मा की बहू को प्रत्याशी घोषित किया गया,
पूरी खबर नीचे है,,,
सीधी के चुरहट विधानसभा
आम आदमी पार्टी ने अपनी प्रथम सूची में सीधी के बीजेपी के पूर्व सांसद रहे गोविंद मिश्रा के पुत्र को सीधी जिले की चुरहट विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया. जिसमें बताया गया कि गोविंद मिश्रा 1993 पहली बार सीधी के चुरहट विधायक के रूप में आए थे। वर्ष 2009 में इंद्रजीत पटेल को हराकर सांसद बने थे. लेकिन उपेक्षा के चलते वर्ष 2019 में बीजेपी छोड़ दी फिलहाल अभी वह किसी भी पार्टी में नहीं है।
रेवा के मंत्री की बहू को उतारा
सीधी की तरह रीवा जिले में भी आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी का ऐलान किया। जिसमें रीवा जिले की सिरमौर विधानसभा सीट से सरिता पांडे को प्रत्याशी रूप में ऐलान किया सरिता पांडे पूर्व मंत्री स्वर्गीय सीता प्रसाद शर्मा की बहू है। एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय यमुना प्रसाद शास्त्री सरिता पांडे के चाचा है, सिरमौर विधानसभा सीट से भाजपा के दिव्यराज सिंह विधायक है। सरिता पांडे के प्रत्याशी बनने से मुकाबला काफी रोचक होने के आसार हैं ,