राजनीति

MP News: नारायण त्रिपाठी का विशाल शक्तिप्रदर्शन ” मैहर को जिला कमलनाथ ने बनवाया, भाजपा धोखा देने वाली पार्टी 

 

Maihar News: भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने वाले नारायण त्रिपाठी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मैं हमेशा विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ता रहा हूं तथा जातिगत से अलग होकर मैदान में उतरता हूं. मैं आज मैहर आया हूं. मैहर जिला बना मां शारदा का आशीर्वाद से. मैहर के लोगों की ताकत से जिला के लिए मैं लड़ाई लड़ा और मैहर जिला बन गया. चुनाव का मामला है. यही मेरी पार्टी है. यही मेरा दल है. यही मेरा मैहर जिला है. और यही मेरा विंध्य प्रदेश है. यही मेरी ताकत है. जिस  हिसाब से मैहर जिला बना है उसी तरीके से विंध्य प्रदेश भी बनेगा

वीडी शर्मा को माफ किया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी को पहचानने से इनकार किया. इसके बाद नारायण त्रिपाठी ने कहा बीडी शर्मा अंतरराष्ट्रीय व्यक्ति हैं. वह हमारे छोटे भाई जैसे हैं. उनसे मैं अनुभव में भी और पार्टी के संगठन में भी तथा निर्वाचित सदस्य में भी सीनियर हो सकता हूं. वह हमें भूल गए हो और याददाश्त कमजोर हो गई हो. भगवान उनको इसी तरह सद्बुद्धि दे और ऐसे ही कार्य करें और मैं उनको हमेशा माफ करता आऊंगा. अपने राजनीतिक जीवन में मां शारदा की कसम खाता हूं. कि जीवन में कभी कोई दल से डील नहीं की. जब भी की तो मैहर के विकास की डील की है.

पूरी खबर नीचे है..

20231018 082056
सीधी विधायक ने चुनाव लड़ने की कर दी घोषणा अब ऐसे लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव
20231018 124455
सिद्धार्थ तिवारी बीजेपी में तो अभय मिश्रा कांग्रेस की फिराक में विंध्य में कांग्रेस – बीजेपी को बराबर झटका

कमलनाथ से व्यक्तिगत संबंध

त्रिपाठी ने कहा कि मैं दोनों दल को छोड़ दिया किसी में क्षमता हो तो मुझसे बहस करले. जिस दौरान पूरी दुनिया में लोग बिके होंगे. उसे दौरान नारायण त्रिपाठी ईमानदारी से खड़ा रहा. नारायण त्रिपाठी ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह मेरे व्यक्तित्व संबंध है. मुलायम सिंह मेरे राजनीतिक गुरु है और मेरे आदर्श हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ की देन है जो मैहर जिला बना है. मैं डेवलपमेंट की बात करता हूं. जो भी सीएम बनता है वह दल का नहीं पूरे राज्य का बनता है. बीजेपी का जो भी सीएम बनता है वह स्टेट का नहीं व्यक्तिगत का बनता है.

बीजेपी को धोखेबाज पार्टी बताया

नारायण त्रिपाठी ने कहा कि जब तक शिवराज 2020 में सीएम बन रहे थे तो मैं एक शब्द नहीं बोला था. 2023 तक बीजेपी का विधायक रहूंगा ,लेकिन भारतीय जनता पार्टी में नहीं रहूंगा. इसीलिए उनके चाल चरित्र और चेहरा .छल. कपट. धोखा है इससे मुझे नफरत है. इसीलिए मैं उनसे अलग हुआ मेरे विंध्य का पुनर्निर्माण संकल्प है जिसे मैं पूरा करूंगा और मैं दल की चिंता और टिकट की चिंता कभी नहीं करता विंध्य प्रदेश बनाना ही मेरा परम लक्ष्य है.

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button