MP News: प्रदेश की इन बहनों का नाम लाडली बहना योजना से क्यों धड़ाधड़ काटे जा रहे, क्या है? वजह
MP News: प्रदेश की इन बहनों का नाम लाडली बहना योजना से क्यों धड़ाधड़ काटे जा रहे, क्या है? वजह
CM ladli Bahana Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना, मध्य प्रदेश सरकार की अब तक की सफल योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत वर्तमान में 1250 रुपए की किस्त दी जा रही है, आने वाले समय में इस योजना की राशि और बढ़ा दी जाएगी, सीएम शिवराज के एक बयान के अनुसार लाडली बहना योजना की राशि ₹3000 तक कर दी जाएगी, अब तक प्रदेश में 1.31 करोड़ महिलाएं योजना की पात्र हैं, और इस योजना का लाभ ले रही है, 27 सितंबर को सीएम शिवराज ने 250 रुपए राखी के लिए डाले थे, इसके बाद 10 सितंबर को उन्होंने ₹1000 कि राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से 1 हजार की राशि खातों में अंतरित किए, अब उन बहनों के नाम काटे जायेंगे जो इस योजना के पात्र नहीं है,
पूरी खबर नीचे है,,,
इन लाडली बहनों के कटेंगे नाम
प्रदेश में अब तक 1.31 करोड़ लाडली बहनों को जोड़ा जा चुका है, अब तक प्रदेश की सभी बहनों को योजना की राशि के मुताबिक लाभान्वित किया जा रहा है, पर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा दावा किया जा रहा कि कुछ बहनों के नाम इस योजना से काट दिए जाएंगे. ऐसा इसलिए होगा कि वह अपात्र है, उन बहनों के नाम कटेंगे जिनके घर में सरकारी कर्मचारी, 2 लाख 50 हजार से अधिक वार्षिक आय है, या फिर किसी फर्जी तरीके से पात्र होकर भी योजना का लाभ उठा रही, ऐसे हितग्राहियों का नाम जल्द से जल्द कटेंगे जाएंगे,
कौन है लाडली बहना योजना के पात्र?
योजना के अंतर्गत ऐसी श्रेणी की महिला पात्र हो फिर जो- मध्यप्रदेश में स्थानीय निवासी हों. विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी. आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्तिथि में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो. तथा वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार से कम हो,