मध्य प्रदेश

MP News: मध्य प्रदेश की सियासत में अलगाव के बीच फसी कांग्रेस, एक के बाद एक धड़ाधड़ बीजेपी की तरफ नेता कर रहे पलायन

Madhya Pradesh lok sabha elections 2024: वर्ष 2019 की लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्य प्रदेश के 28 सीटों पर जीत हासिल की। भाजपा को सिर्फ छिंदवाड़ा से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार सियासी हालात काफी बदल चुके हैं

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 की खबरें: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी मध्य प्रदेश में कोई कसर नहीं छोड़ रही है भाजपा के सभी सीटों पर जोर-शोर से तैयारी कर रही है। बीजेपी ने इस बार एमपी की 29 सीटों जीतने का प्लान कर रही है. भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर कहा ” भाजपा साल के 365 दिन चुनाव के लिए तैयार रहती है.”

Electoral Bonds Data: MS धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इलेक्टोरल बॉन्ड्स से दिया दान, इस राजनीति पार्टी ने दिया सबसे अधिक डोनेशन

 

राज्यसभा की सदस्य कविता पाटीदार ने ऐसा दावा किया है कि भाजपा पीएम मोदी की गारंटी के साथ एमपी के छिंदवाड़ा सीट सहित देश की 400 सीटों पर जीत दर्ज करेगी वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी एमपी की 29 में से 28 सीटों पर जीत हासिल की थी उसे सिर्फ कमलनाथ के छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से ही हार का सामना करना पड़ा. पर अब लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छिंदवाड़ा में अलगाव तेजी से शुरू हुआ है कांग्रेस के कई नेता भाजपा की तरफ पलायन कर चुके हैं

छिंदवाड़ा सीट से एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ की विरासत कहा जाता है कांग्रेस वर्ष 2019 के चुनाव में राज्य में सिर्फ इसी सीट से जीत हासिल करने में सफल रही थी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कमलनाथ के घर में कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य सहित सैकड़ो लोगों ने बीजेपी का दामन थामा है

370 वोट बढ़ाने के लिए भाजपा की तैयारी

राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार ने कहा कि बूथ विजय अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ता अबकी बार 400 पर के संकल्प के साथ प्रतिदिन हर घंटे बूथ पर डटे रहेंगे. इस दौरान पार्टी के पक्ष में 10 फ़ीसदी मतों में वृद्धि के लिए प्रबुद्ध जनों के साथ-साथ पन्ना प्रमुखों से संवाद भी करेंगे. उन्होंने भाजपा का वोट बढ़ाने को लेकर कहा कि विजय अभियान के तहत बूथ कार्यकर्ता 370 वोट बढ़ाने के लिए 22 मार्च तक निरंतर जाएंगे

कविता पाटीदार ने इस कार्यक्रम के दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के प्रभारी से उनके जरिए किया जा रहे कार्यों की समीक्षा की. पाटीदार ने कहा कि भाजपा में पद नहीं दिया जाता बल्कि परिवार की तरह दायित्व दिया जाता है. उन्होंने लोकसभा प्रबंधन समिति के सदस्यों से लोकसभा चुनाव को लेकर मिले दायित्वों के लिए अपना 100 फ़ीसदी देने की अपील की है

कांग्रेस नेता बीजेपी की तरफ पलायन

चुनाव से पहले छिंदवाड़ा के चौरई विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह ने भाजपा की सदस्यता ली है। बीते दिन जिला भाजपा कार्यालय में राज्यसभा सदस्य और प्रदेश के महामंत्री कविता पाटीदार की मौजूदगी में पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष और लोधी समाज के जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र पटेल, जिला पंचायत सदस्य कुसुम ऋषि पटेल ,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष आशीष वर्मा पूर्व ,क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे रहेश पटेल ने भाजपा का दामन थाम लिया है

इसके अलावा कांग्रेस के सेवा दल के पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष विजय वर्मा. पूर्व सरपंच दिनेश पटेल. पूर्व युवक कांग्रेस क्षेत्रीय अध्यक्ष जयकुमार वर्मा प्रदीप वर्मा. एनजीओ प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष अनीश डेहरिया. उप सरपंच संत कुमार वर्मा .जगदीश वर्मा सरपंच प्रेम पटेल. शिवनाथ पटेल. गोलू वर्मा. दीपक पटेल. सुरेंद्र वर्मा. अभिषेक भट्टी. दिलीप वर्मा और सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाजपा की तरफ पलायन किया है लोकसभा चुनाव से पहले इसे कांग्रेस के लिए एक बड़ा सियासी उलट फेर माना जा रहा है

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button