MP News: शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा जबकि अन्य सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत होगा। लाडली बहनों की बेटियों की स्कूल फीस सरकार देगी
MP News: शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा जबकि अन्य सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत होगा। लाडली बहनों की बेटियों की स्कूल फीस सरकार देगी
आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को तोहफा दिया है। निश्चित रूप से कोई खुश होगा, कोई ना खुश होगा। पर सीएम के घोषणा के मुताबिक 27 अगस्त जंबूरी मैदान भोपाल में कार्यक्रम आयोजित हुआ उस दौरान की गई घोषणा को पूरा किया जिसमे, लाड़ली बहनों 250 और 10 सितंबर 1 हजार एवं 10 अक्टूबर 1250 मिलेगा, इसके साथ ही सीएम ने महिला आरक्षण को लेकर सामने आए,
रक्षाबंधन में सस्ते एलपीजी गैस सिलेंडर 200, उज्जवला योजना वालों को 400, जानिए किसको मिलेगा सस्ता गैस
उन्होंने कहा कि महिला को शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा जबकि अन्य सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत होगा। लाडली बहनों की बेटियों की स्कूल फीस सरकार देगी, यहां तक कि जिनके पास जमीन नहीं उन्हें गांव में जमीन दी जाएगी. माफियो से खाली की गई जमीन को रजिस्ट्री और घर बनाकर उनके नाम किया जाएगा, सितंबर के बढ़े हुऐ बिजली बिल जीरो कर अगले महीने 100 रुपे आएगी,
कांग्रेस प्रत्याशियों की तस्वीर साफ, इन विधानसभाओं की सूची सबसे पहले, जानें- कब आएगी पहली सूची
इसकी पूर्ति के लिए 900 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई, सावन महीने तक 450 रुपे तक रसोई गैस दिया जायेगा, जिसके कुछ देर बाद सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “जो कहा, वो किया”भोपाल के जंबूरी मैदान में आज लाड़ली बहनों का जो स्नेह और प्यार मिला, वो मेरे लिए आशीर्वाद स्वरूप है। गरीब, किसान, युवा और नारी शक्ति की उन्नति एवं मध्यप्रदेश की प्रगति का हमारा संकल्प है, जिसे पूरा किये बिना मैं चैन की सांस नहीं लूंगा। मेरी बहनों, तुम सदैव इसी तरह मुस्कुराती रहो, सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं,