Uncategorized

MP News: 450 में नहीं मिला गैस सिलेंडर तो यहां मच गया हंगामा, जानिए क्यों नहीं दिया गैस सिलेंडर

MP News: 450 में नहीं मिला गैस सिलेंडर तो यहां मच गया हंगामा, जानिए क्यों नहीं दिया गैस सिलेंडर

27 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में भोपाल के जंबूरी में कार्यक्रम के दौरान लाडली बहनों को सावन के पवित्र महीने में 450 रुपए गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया. इसके बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, वही 450 रुपए में गैस सिलेंडर का तोहफा मिलने पर प्रदेश की लाडली बहने अत्यधिक खुश हुई, इसके साथ सीएम शिवराज ने लाडली बहना योजना के तहत 250 रुपए अलग से दिए और 10 सितंबर को ₹1000 और भी देंगे, पर सीएम शिवराज के द्वारा किया गया ऐलान की 450 रुपए में गैस सिलेंडर सावन महीने में दिया जाएगा और आगे के बारे में विचार होगा,

पूरी खबर नीचे है,,,

20230828 080841
MP News: 450 रुपए में गैस सिलेंडर, किसको मिलेगा लाभ, कौन होंगे पात्र, कब तक मिलेगी राहत
IMG 20230829 WA0047
हो जाइए तैयार इस दिन मार्केट में आएगी महिंद्रा की न्यू 5Door Mahindra Thar जानिए कीमत और फीचर्स!
20230828 164646
ये है दुनिया का सबसे सुंदर घोड़ा, सीधा `स्वर्ग` से आया. मन मोह लेगा ये घोड़ा

एजेंसी संचालक ने नही दिया सिलेंडर तो मचा हंगामा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सावन के महीने में 450 रुपए गैस सिलेंडर देने का वादा किया. वही शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में जब महिलाएं  सिलेंडर लेने पहुंची तो गैस एजेंसी के द्वारा सिलेंडर नहीं दिया गया, जब एजेंसी संचालक ने 1185 रुपए में सिलेंडर देने की बात कही तो महिलाएं भड़क गई और सड़क पर जाम लगा दिया,

सावन का आखिरी महीना चल रहा है। लगभग 31 अगस्त को सावन का महीना खत्म हो जाएगा और भाद्रपद शुरू हो जाएगा, इससे पहले सावन के अंतिम सोमवार के दिन पिछोर कस्बे की रहने वाली महिलाएं गैस एजेंसी 450 रुपए में गैस सिलेंडर लेने पहुंची. लेकिन उन्हें 450 रुपए में सिलेंडर नहीं मिला तो उन्होंने हंगामा मचा दिया, बताया गया की गैस एजेंसी के द्वारा कहा गया कि हमें अभी तक किसी भी प्रकार के निर्देश नहीं दिए गए,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button