नरेन्द्र मोदी 9 जून को शाम 6 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे!

नरेंद्र मोदी को दिल्ली में एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया। इसके बाद नरेंद्र मोदी पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। वहीं, एनडीए के नेता राष्ट्रपति भवन पहुंचे और सरकार बनाने की मांग की।

एनडीए संसदीय दल की बैठक आज संविधान सदन में हुई। बैठक में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की मौजूदगी रही। सबसे पहले राजनाथ सिंह ने संसदीय दल के नेता के लिए नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया। तब अमित शाह, नितिन गडकरी के साथ-साथ नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू समेत कई नेताओं ने समर्थन किया था।

संविधान सदन में हुई इस बैठक में नरेंद्र मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता, एनडीए संसदीय दल का नेता और लोकसभा का नेता चुन लिया गया।नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ 9 जून को शाम 5 बजे लेंगे।

Exit mobile version