रीवा

Rewa News: रीवा में रूस और यूक्रेन हुआ एक है, अमेरिका पहुंचा रीवा, जनसंपर्क मंत्री रहे मौजूद

Rewa News: रीवा में रूस और यूक्रेन हुआ एक है, अमेरिका पहुंचा रीवा, जनसंपर्क मंत्री रहे मौजूद

 

जहां एक तरफ कृष्ण जन्माष्टमी की धूम पूरे देश में मची हुई है, भारत में देश-विदेश के लोग कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में रीवा में आए विदेशों नागरिक जहां कृष्ण भक्ति में लीन दिखे इस। दौरान जनसंपर्क मंत्री रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला मौजूद रहे, बताया गया कि रूस, यूक्रेन ,नाइजीरिया, अमेरिका से कृष्ण भक्त पहुंचे रीवा के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम पहुंचे,  जहा भव्य कार्यक्रम रखा गया, आपको बता दें हाल ही में रूस और यूक्रेन के बीच जबरदस्त जंग छिड़ी हुई थी ऐसे में रूस और यूक्रेन एक बार फिर रीवा में मिलाप हुआ, जहां रूस और यूक्रेन, नाइजीरिया, अमेरिका ताल से ताल मिलाते दिखाई दिए ,

पूरी खबर नीचे है,,,

20230908 112128
बंदर और सांप की दोस्ती दे रही मिशाल , इस बंदर की हिफाजत करता है। किंग कोबरा
20230908 133359
सीएम शिवराज, बिजली कानून व्यवस्था और फसलों के नुकसान पर दिए निर्देश, पढ़े पूरा
20230908 070857
मैहर जिला बनने पर BJP विधायक ने कमलनाथ का किया धन्यवाद, पोस्टर पर साथ लगाई CM शिवराज-कमलनाथ की फोटो

रीवा में आए 4 देशों के नागरिक, रूस यूक्रेन हुआ एक

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम रखा गया, जहा दिल्ली से ISKON भक्तो के द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। आपको बता दें अमेरिका रूस, यूक्रेन, नाइजीरिया से आए कृष्ण भक्तों ने समा बांध दी, रीवा वासी उनके सुर में थिरकने लगे, इस दौरान जनसंपर्क मंत्री रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद रहे, रीवा में एक अलग दृश्य यह भी देखने को मिला जहां रूस और यूक्रेन बीते कई महीनो से एक दूसरे में उलझे हुए थे। वही रीवा में एक बार फिर रूस और यूक्रेन आमने-सामने दिखाई दिए तथा एक दूसरे का हाथ पकड़ कृष्ण भक्ति में लीन रहे, विदेश से आए कृष्ण भक्तों ने रीवा वासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया, यह पूरा कार्यक्रम कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम रीवा में आयोजित किया गया जिसमें रीवा के कई बड़े नेता पहुंचे तथा जनसंपर्क मंत्री रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला मौजूद रहे, वहीं जनसंपर्क मंत्री रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने वीडियो ट्वीट किया,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button