Rewa News: रीवा में रेल कोच रेस्टोरेंट दिखने में ट्रेन का डिब्बा पर अंदर मौजूद है आलीशान सुविधा 

Rewa News: रीवा में रेल कोच रेस्टोरेंट दिखने में ट्रेन का डिब्बा पर अंदर मौजूद है आलीशान सुविधा 

विंध्य क्षेत्र की स्मार्ट सिटी रीवा में अब कई तरह कि सुविधा रीवा वासी और सैलानियों को दी जा रही है, मध्य प्रदेश का रीवा अब अपने सुंदरता को लेकर प्रदेश की सुर्खियों में रहता है। Eco पार्क सहित ,व्हाइट टाइगर सफारी, वाटरफॉल रीवा की अब प्रमुख पहचान बन गई है, इसी बीच रेल कोच रेस्टोरेंट जो पहले देश दुनिया में देखने को मिलता था। पर अब रीवा शहर में मौजूद है, देखने में रेल के डिब्बा जैसा इस रेस्टोरेंट में कई तरह के पकवान मिलते है, डिनर से लेकर ब्रेकफास्ट तक का लुफ्त इस ट्रेन के डिब्बे में उठा सकते है, इस रिस्टोरेंट का अनुभव बिलकुल ट्रेन जैसा लगता है, हरिभूसन नगर स्थित यह रेल कोच मनोरंजन और और एंजॉय का एक साधन है, 

पूरी खबर नीचे है,,,

चलते – चलते हवा में उड़ गया ट्रैक्टर, ट्रॉली जमीन पर ट्रैक्टर और लोग हवा में , सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

रेल कोच में सर्व सुविधा, इको पार्क का लोकार्पण 

Photo by google

रेल कोच रेस्टोरेंट में कई तरह की सुविधा मिलती है, इस रेस्ट्रोरेंट में कई तरह के व्यंजन यहां घूमने आने वाले लोगों को कई तरह का अनुभव देता है, आपको बता दें, ऐसा पहले बड़ी – बड़ी स्मार्ट सिटी में देखने और सुनने को मिलता था पर अब रीवा जैसे शहरों में ऐसी चीजे देखने को मिलने लगी है, रीवा शहर अब धीरे धीरे प्रदेश की स्मार्ट सिटी में शामिल हो रहा है, कुछ दिन पहले रीवा में इको पार्क का लोकार्पण भी हुआ, ऐसे में रेल कोच रेस्टोरेंट रीवा की सुंदरता में चार चांद लगाएगा,

Exit mobile version