Rewa News: रीवा में समाज सेवी की अनोखी दुकान, 18 हजार लोगों की फ्री बूट पॉलिश के बाद अब रखा ये नया लक्ष्य

Rewa News: रीवा में समाज सेवी की अनोखी दुकान, 18 हजार लोगों की फ्री बूट पॉलिश के बाद अब रखा ये नया लक्ष्य

समाज सेवा की लत नशे की लत पर पड़ रही भारी। रीवा जिले में रहने वाले एक समाजसेवी ने लोगों को नशे से दूर रहने के लिए एक जागरूकता अभियान के तहत सराहनीय पहल शुरू की है। समाजसेवी सुजीत द्विवेदी बीते कुछ वर्षों से समाज सेवा के कार्य में जुटे हैं. एवं नशा मुक्ति को लेकर वह अपने परिवार जनों के साथ मिलकर कई तरह के अभियान चलाते हैं। पर इस बार उनके और उनके परिवार के द्वारा एक अलग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और पुत्र सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ब्रिज के नीचे बैठकर फ्री में जूतों की पॉलिश कर रहे हैं और नशे से दूर रहने की सलाह भी दे रहे हैं.

यह समाजसेवी पद्मधर कॉलोनी के रहने वाले हैं। साथ ही शहीद भगत सिंह सेवा समिति के अध्यक्ष है। पिछले 20 वर्षों से सुजीत द्विवेदी के द्वारा नशा मुक्ति बनाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने सारा जीवन एक धोती के सहारे ही गुजारा करने का संकल्प लिया है, सुजीत द्विवेदी का मात्र एक लक्ष्य है कि किसी भी तरह समाज से नशा को दूर किया जाए। पिछले कई सालों से लगातार वह अलग-अलग नशा अभियान चलाते दिखाई देते हैं। इस समाजसेवी के द्वारा अब तक 18500 से भी अधिक अभियान चलाया जा चुके हैं, पर इस बार समाजसेवी और उनके परिवार के द्वारा ओवर ब्रिज के नीचे बैठकर लोगों के फ्री में जूते पॉलिश कर नशे से दूर रहने की सलाह दे रहे.

इस जागरूकता अभियान के तहत समाजसेवी सुजीत द्विवेदी तथा उनकी पत्नी उमा द्विवेदी एवं बेटी वसुंधरा ने भी बूट पॉलिश कर लोगों को नशे से दूर रहने की अपील की. सुजीत ने कहा कि आज हमारे देश के नौजवान लगातार नशे के प्रति रूझात्मक है कोरेक्स ,शराब ,गांजा ,दारु, गुटखा यह नशा है जो बच्चों का जीवन खत्म कर रहा है. नशा मुक्ति के लिए इससे हमें बूट पॉलिश करना भी पढ़े चाहे चरण धोना पड़े और भूखा मरना पड़े लेकिन हर हाल में बच्चों के भविष्य को बचाना होगा, सुधीर द्विवेदी ने बताया कि वह खुद के विवाह में भी बराती और घरातियों को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिला चुके हैं,

Exit mobile version