Sidhi news:आंगनवाड़ी केंद्र में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए अनंतिम सूची जारी, दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 13 जुलाई

Sidhi news:आंगनवाड़ी केंद्र में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए अनंतिम सूची जारी, दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 13 जुलाई

परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना रामपुर नैकिन क्रमांक 01 ने जानकारी देकर बताया है कि बाल विकास परियोजना रामपुर नैकिन क्रमांक 01 जिला सीधी के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र नगर पंचायत वार्ड 10, पड़खुरी 588-1 एवं मलगांव के रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी केन्द्र कुड़िया 1, कुड़िया 2, मझिगवां, पिपरांव 1, कंधवार 2, बाघड़ धवैया के रिक्त आंगनवाड़ी सहायिका पद पूर्ति के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी (एसडीएम) चुरहट/रामपुर नैकिन जिला सीधी की अध्यक्षता में खण्ड स्तरीय चयन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों एवं संलग्न अभिलेखों का परीक्षण किया। परीक्षण उपरांत अनंतिम सूची तैयार कर जारी की गई, जिसमें आंगनवाड़ी केन्द्र नगर परिषद वार्ड 10 में कार्यकर्ता पद पर लवली वर्मा पिता मनोज वर्मा, आंगनवाड़ी केन्द्र पड़खुरी 588-1 में कार्यकर्ता पद पर श्यामा साहू पति कृष्णदेव साहू, मलगांव में कार्यकर्ता पद पर प्रवीण कुमारी सिंह पति स्व. राकेश सिंह प्रथम परीयता क्रम में हैं। 

 आंगनवाड़ी केन्द्र कुड़िया 1 में सहायिका पद पर शालिनी मिश्रा पिता संतोष मिश्रा, आगनवाड़ी केन्द्र कुड़िया 2 में सहायिका पद पर शालिनी मिश्रा पिता संतोष मिश्रा, मझिगवां में सहायिका पद पर रूचि शर्मा पिता रमेश प्रसाद शर्मा, पिपरांव 1 में सहायिका पद पर आंचल यादव पति प्रदीप यादव, कंधवार 2 में सहायिका पद पर पार्वती यादव पति सुग्रीव यादव एवं आंगनवाडी केन्द्र बाघड़ धवैया में सहायिका पद पर सुनैना जायसवाल पति रविशंकर जायसवाल प्रथम वरीयता क्रम में है।

 चयन समिति द्वारा तैयार अनंतिम सूची कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी चुरहट/रामपुर नैकिन जिला सीधी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन, कार्यालय परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना रामपुर नैकिन क्रं.1, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद रामपुर नैकिन एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर अवलोकनार्थ चस्पा की जायेगी।

 प्रकाशित अनंतिम सूची में दावा/आपत्ति दिनांक 13.07.2023 तक परियोजना कार्यालय रामपुर नैकिन में शासकीय कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय सांय 5 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। अन्य कार्यालय में दावा/आपत्ति प्रस्तुत किये जाने पर दावा आपत्ति अमान्य होगा।

Exit mobile version