SIDHI NEWS: सीधी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना!

SIDHI NEWS: सीधी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना!

मध्यप्रदेश में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने को है इस के संदर्भ में सीधी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने जिले के सभी विधानसभाओं के लिए मतदाता जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करने और संबंधित प्रक्रिया को सुलभ रूप से समझने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए आज एक-एक मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने रवाना किया है।

इसे भी पढ़ें……….

REWA NEWS: रीवा एसपी विवेक सिंह ने इन युवाओं को किया सम्मानित जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह!

जागरूक वाहन को दिखाई हरी झंडी 

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने बताया कि जागरूकता वाहन जिले के समस्त विधानसभा के प्रत्येक मतदान केंद्रों के साथ भीड़भाड़ वाले शहरों मे हॉट बाजार स्कूल एवं कालेज आदि में जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे सभी जागरूकता वाहनों पर एलईडी वॉल लगाई गई है जिस पर मतदाता जागरूकता संबंधी अनेक फिल्मों का प्रदर्शन देख सकते हैं मताधिकार के उपयोग के लिए यह कदम मतदाताओं को प्रेरित करेगा। 

मतदाता जागरूकता के साथ इन वाहनों का उद्देश्य 2 अगस्त से 21 अगस्त तक चलने वाले द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करण 2023 के अंतर्गत मतदाताओं से अपील की जाएगी कि जिन मतदाताओं 18 वर्ष उम्र पूरी कर ली है साथ ही जो मतदाता 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं वे अपने मतदाता केंद्र में भी लोगों से संपर्क करके वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं इस अवसर के दौरान सीधी जिले के कलेक्टर साकेत मालवीय एवं अपर कलेक्टर श्री राजेश शाही तथा एसडीएम गोपद बनास निलेश मिश्रा मौके पर उपस्थित रहे।

Exit mobile version