Sidhi Viral Video: सीधी पेशाब कांड के बाद एक और वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 

Sidhi Viral Video: सीधी पेशाब कांड के बाद एक और वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 

जहां एक तरफ सीधी पेशाब कांड मामला थमा नहीं था. दूसरी तरफ एक और मामला संज्ञान में आ चुका है। सीधी पेशाब कांड मामले के बाद सीधी जिले का एक और वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर जानकारी हाथ लगी कि चोरी के शक पर कुछ आरोपियों के द्वारा एक युवक को आम के पेड़ पर बांधकर तालिबानी सजा दी जा रही है। वही पेड़ से बधा युवक छोड़ने कि मन्नते करता रहा। पर लोगों के द्वारा उसे लगातार पीटा जा रहा था। वायरल वीडियो जैसे ही पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. आरोपियों को धरपकड़ के लिए लगी हुई है पुलिस। 

सीमा सचिन की प्रेम कहानी में एक नया मोड़ आया, ISI मनसूबा तो नही, ATS जांच में जुटी

▪️भारत  इमर्जिंग एशिया कप सेमीफाइनल में: साई सुदर्शन और अभिषेक के अर्धशतकों से नेपाल को 9 विकेट से हार थम्हाई।

▪️Sidhi News: आम आदमी से खास आदमी बना दसमत रावत,सरकार के द्वारा दी जा रही ये सुविधाएं

▪️Brezza का खतरनाक लुक देगा Creta को पटकनी 26kmpl माइलेज के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स कीमत भी है कम!

दरअसल ,सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत ग्राम उमरी में बीते दिनों गुप्ता परिवार के घर में चोरों के द्वारा चोरी की वारदात की गई जिसमें गुप्ता के घर में सभी सामान बाहर बिखरा हुआ था और कुछ सामान रास्ते में भी पड़ा हुआ था, चोरी की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो सब सक्रिय हो गए, पर ग्रामीणों के सक्रिय होने की भनक चोरों को लग गई ऐसे में चोरों के द्वारा सामान छोड़ रफूचक्कर हो गए, जिसके बाद ग्रामीणों एवं गुप्ता परिवार संदेह के आधार पर एक युवक की जमकर धुनाई करते हुए जानकारी लेने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन युवक ने चोरी की वारदात में शामिल रहने से साफ-साफ इंकार कर दिया। और युवक के द्वारा बार-बार छोड़ देने की मन्नतें करता रहा। पर आक्रोश में आया गुप्ता परिवार कानून को अपने हाथ में लेते हुऐ युवक की जम के धुनाई करता रहा और अंत में कभी इस क्षेत्र में ना दिखाई देने की बात कह युवक को छोड़ दिया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है,

पुलिस आई हरकत में 

पीड़ित और पीड़ित के पिता के द्वारा थाने में इस पूरे वाक्या को पुलिस के सामने रखा तथा एफआईआर दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुप्ता परिवार के तीन आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर विवेचना में है। उधर आरोपियों को धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है जानकारी मिलने तक आरोपी अभी पुलिस के पकड़ से बाहर बताया जा रहे हैं, उधर लोगों के द्वारा युवक के गले में मंगसूत्र पहना कर वीडियो में दावा किया गया कि युवक ही चोर है,

Exit mobile version