Singrauli News : न सत्यापन ना मूल्यांकन,7 लाख के काम का 31 लाख का भुगतान

Such incidents of corruption and commission taking have come to light in Singrauli Nagar Nigam, which has shocked everyone. It is reported that instead of 7 lakh rupees, 31 lakh rupees were paid to the contractor. That too without verification and evaluation.

Singrauli News : सिंगरौली नगर निगम में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिसने सभी को चौंका दिया है। बताया गया है कि ठेकेदार को 7 लाख की जगह 31 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। वह भी बिना सत्यापन और मूल्यांकन के।

मामला सिंगरौली नगर निगम के वार्ड क्र. 32 शिवाजी कॉम्पलेक्स परिसर का है। जहां पाइप लाईन बिछाने के नाम पर एक ठेकेदार को 7 लाख रूपये की जगह पर 31 लाख रूपये का भुगतान करा दिया। आरोप है कि ननि के अधिकारियों ने कार्य का बगैर सत्यापन एवं मूल्याकन का यह भुगतान किया गया। मामले की जांच हुई और अब आयुक्त ने संबंधित ठेकेदार एवं से रिकवरी करने का आदेश जारी किया है। यही नहीं मामले में कार्यपालन यंत्री सहित 7 कर्मचारियों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।

न सत्यापन ना मूल्यांकन,7 लाख के काम का 31 लाख का भुगतान

सिंगरौली नगर निगम के वार्ड क्रमांक 32 के शिवाजी परिसर में पाइपलाइन बिछाने का काम शिव कंस्ट्रक्शन कंपनी को करना था। लेकिन ठेकेदार ने अधिकारियों से सांठगांठ कर महज 7 लाख का काम कर 31 लाख का भुगतान ले लिया। जब इस घोटाले की शिकायत नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे ने किया तो एक टीम गठित कर काम की जांच कराई गई। जांच में अधिकारियों का यह घोटाला सामने आ गया।

जांच टीम ने पाया कि नगर निगम के ईई सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने ठेकेदार के काम का सत्यापन और मूल्यांकन किए बिना उसे 31 लाख का भुगतान कर दिया।

अब कमिश्नर ने जांच टीम की रिपोर्ट के बाद ईई सहित सात कर्मचारियों को नोटिस देकर जवाब मांगा है। साथ हीं ठेकेदार से रिकवरी करने का आदेश जारी किया है। आयुक्त ने मीडियाकर्मियों से उक्त मामले की संबंध में कार्रवाई करने की पुष्टि की है।

यह भी पढिए : सिंगरौली जिले में चला प्रशासन का बुल्डोजर और 3 घर ढाह दिया गया, जानिए पूरा मामला….

Exit mobile version