Umaria News : उमरिया (Umaria News) जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्य प्राणियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में यहां आए दिन जंगली जानवरों के शिकार की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इनमें से एक मामला शनिवार 1 जून को सामने आया।
दरअसल, शनिवार को वन विभाग के अधिकारियों को नौरोजाबाद वन क्षेत्र के बीट-रहाहा में चीतल के शिकार की सूचना मिली। इस पर वन पदाधिकारी व क्षेत्रीय कर्मियों ने रहठा गांव निवासी राजमणी सिंह पिता मनोहर सिंह के घर पर छापेमारी की। इस दौरान घर की रसोई में एक चीतल मृत अवस्था में मिला।
जिसके बाद मामला खुला और परिवार के 23 सदस्यों पर आरोप लगाया गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पशु चिकित्सक की मौजूदगी में चीतल के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। इसी तरह विधि-विधान से दाह संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई।