उत्तराखंड : उत्तरकाशी मे पुल टूटने से फंसे 40 कावड़िए, 8 का SDRF ने किया रेस्क्यू

SDRF ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पुल टूटने से फंसे आठ कांवड़ियों को सुरक्षित निकाल लिया है। बीते 4 जुलाई को उत्तरकाशी के पुलिस चौकी गंगोत्री द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया था, कि गौमुख पैदल मार्ग पर चीड़वासा के पास पुल टूट गया है, जिसमें लगभग 40 कावड़िए नदी के दूसरे छोर पर फंस गए हैं।

सूचना मिलने पर शुक्रवार की सुबह SDRF टीम उप निरीक्षक सावर सिंह के साथ आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम लगभग 08 किमी पैदल दूरी तय कर घटनास्थल पर पहुंची। SDRF ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 08 कांवडियों को सकुशल निकाल लिया।

SDRF रेस्क्यू टीम इंचार्ज सावर सिंह ने सैटेलाइट फ़ोन के माध्यम से बताया, कि बाकी कांवड़ियों के रेस्क्यू के लिए SDRF टीम लगातार काम कर रही है। जल्द ही सभी को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।

Exit mobile version