MP Weather: रीवा सीधी सहित इन जिलों में हो सकती है बारिश मौसम विभाग ने दी जानकारी!
मध्य प्रदेश में बारिश की बात की जाए तो ऑल ओवर 37 इंच बारिश मध्य प्रदेश में हो चुकी है इंदौर उज्जैन समेत प्रदेश के 25 जिले ऐसे हैं जहां औसत से ज्यादा बारिश हो गई है 28 सितंबर से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है जो 2 अक्टूबर तक रहेगा ऐसे में बारिश का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है आज प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के अनुमान लगाए जा रहे हैं वही मौसम विभाग में जानकारी दी है डॉ वेद प्रकाश सिंह ने नए सिस्टम की जानकारी दी है इंदौर जबलपुर शहडोल और रीवा संभाग में रहेगी भोपाल नर्मदा पुरम उज्जैन सागर ग्वालियर चंबल संभाग में इसका असर कम देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें क्लिक…..
24 घंटे में कैसा रहा मौसम
भोपाल कोलार समेत अनिल इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई है खरगोन में 0.78 इंच उज्जैन में 0.13 इंच इंदौर में 0.12 इंच बारिश हुई है।
कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
मध्य प्रदेश मौसम विभाग की माने तो सीहोर नर्मदा पुरम बेतूल हरदा खंडवा बुरहानपुर बड़वानी खरगोन अलीराजपुर इंदौर रतलाम झाबुआ उज्जैन देवास शाजापुर मंदसौर नीमच सिंगरौली अनूपपुर शहडोल उमरिया कटनी जबलपुर छिंदवाड़ा सिवनी मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश देखने को मिलेगी।